दिया ग्रीनसिटी राजनगर एक्सटेंशन में 78वां स्वतत्रंता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम बच्चें मार्च पास्ट व सलामी देते हुए ध्वजारोहण वाले स्थान पर पहुचें। दिया ग्रीनसिटी के निदेशक श्री प्रशांत गर्ग जी का स्वागत मंयक शुक्ला व नेहा शुक्ला ने फूलों का बुका देकर वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने स्वागत किया। श्री प्रशांत जी व बच्चों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। भारत माता की जय, वंदेमात्रम, जय हिन्द आदि नारों से पूरा प्रांगढ गूंज उठा तथा वहाँ उपस्थित सभी को लड्डू वितरित किये गये। ब्रिजेश शास्त्री ने आजादी में हमारे क्रान्तिकारियों के बलिदानों व संघर्षों को विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा नृत्य, भाषण व देशभक्ति के गानों का रंगारंग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत गर्ग जी ने 78वेंं स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए क्रान्तिकारियों, बलिदानी सैनानियों के कर्त्तव्य व संघर्ष को जीवन स्मरण करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए हर प्रकार का सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सारिका त्यागी, कोमल शर्मा, शालिनी ठाकुर, रिया त्यागी, नेहा शुक्ला, प्रभात त्यागी, डॉ0 एस. पी. सिंह, गोपाल सिंह, पीयूष त्यागी, राजकुमार वर्मा, मंयक शुक्ला, अंकित गुप्ता, देव गोयल, अमित अग्रवाल, सुनीता, नकुल शर्मा, प्रीतू, ईशा, रमा, पायल अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, विनीत गुप्ता, जुगल किशोर, सार्थक सिंह, आशू वर्मा, कैलाश शर्मा, प्रभात, मोहित आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।